October 27, 2025

प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ फूटा गुस्सा, शिव सैनिकों ने सीएमओ कार्यालय घेरा

0
IMG-20250924-WA0123

बरेली। शिव सैनिकों ने मंगलवार को महिला मरीज के इलाज मे हुई लापरवाही को लेकर सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। हाथ में झंडे लेकर बड़ी संख्या में शिव सैनिक नारेबाजी करते हुए दोपहर करीब 12 बजे सीएमओ कार्यालय पहुंचे। सीएमओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। सीएमओ ने कार्यालय से बाहर आकर सभी को शांत कराया और मरीज की शिकायत सुनी। वहीं, अस्पताल की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। जिला प्रमुख दीपक पाठक ने बताया कि बीते 2 सितंबर को मिनी बाईपास स्थित मेट्रो विजन अस्पताल में महिला मरीज को भर्ती कराया गया था। आरोप है कि गलत इलाज के चलते मरीज के दाएं हाथ की तीन उंगलियां भी काटनी पड़ी। परिजनों ने जब प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाया तो मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने कहा कि मेट्रो विजन अस्पताल में मरीज के गलत इलाज की शिकायत मिली है। इसकी जांच के लिए एसीएमओ के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है। मैट्रो विजन अस्पताल की संचालिका डॉ. पूनम गंगवार ने बताया कि जो आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं। जांच में सहयोग किया जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *