October 27, 2025

पंचायत चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, संगठन की मजबूती ही जीत की कुंजी

0
IMG-20250922-WA0077

बरेली। पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप के कांधरपुर स्थित आवास पर रविवार को पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती ही जीत की कुंजी है, इसलिए पदाधिकारी और कार्यकर्ता अभी से निष्ठा और समर्पण भाव से तैयारी में जुटे। बृजेश पाठक ने कहा कि मोदी-योगी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। प्रदेश की पहचान बदली है। पूर्व सांसद के आवास पर हुए कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पाटी-बहुजन समाज पाटर्टी की सरकार मे खाली प्लाट पर कब्जा किया जाता था। गुंडे माफिया हावी रहते थे और हवा में बंदूकें लहराते थे। अब माफिया राज समाप्त हो गया है। कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक सक्रिय रहने और जनता के बीच भाजपा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को पहुंचाने पर जोर दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में सभी गांव में पंचायत भवन जगमगा रहे है। प्राथमिक स्कूलों की स्थिति में सुधार हुआ है। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि भारत 56 प्रतिशत युवा आबादी वाला देश है। युवाओं की भूमिका हर क्षेत्र में है। फिर चाहे वह चुनाव हो, सामाजिक क्षेत्र, राजनीति या आर्थिक क्षेत्र हो। आगामी पंचायत चुनाव मे भी युवा एक निर्णायक भूमिका निभाने वाला है। इससे पहले पूर्व सांसद और समर्थकों ने डिप्टी सीएम का अभिनंदन किया। धर्मेंद्र कश्यप और उनकी बेटी कीर्ति कश्यप ने बृजेश पाठक को श्रीराम की मूर्ति भेंट की। इस दौरान मेयर डॉ. उमेश गौतम, एमएलसी महाराज सिंह, बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, आवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, राहुल कश्यप, नेमचन्द्र मौर्य, कीर्ति कश्यप, दीपक शर्मा, राजेश मौर्य, बंटी कश्यप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *