October 27, 2025

सांसद ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, दैनिक जीवन मे आयुर्वेद को अपनाए

0
IMG-20250924-WA0125

बरेली। आयुष विभाग ने गांधी उद्यान में दशम आयुर्वेद दिवस पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया। सांसद छत्रपाल गंगवार ने भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए, जिससे शारीरिक रोगों के साथ-साथ मानसिक रोग भी दूर हो सकें। सांसद ने आयुर्वेद के प्रचार प्रसार और दैनिक जीवन में आयुर्वेद को अपनाने के संबंध में आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गांधी उद्यान से चौकी चौराहे होते हुए वापस गांधी उद्यान पहुंची। एडीएम नगर सौरभ दुबे ने कहा कि आयुर्वेद पैथी नही बल्कि विज्ञान है। जिसे सबको अपनाना चाहिए। आयुर्वेदिक कॉलेज से आए हुए छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। जिले के सभी 53 आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में बडे. हर्ष के साथ आयुर्वेद के दिवस के अवसर भगवान धन्वन्तरि के पूजन के साथ मोटापे के लिए आयुर्वेद आहार, कैंसर देखभाल में आयुर्वेद विषय पर संगोष्ठी और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोहिलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, एएनए आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, फ्यूचर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, श्री धन्वन्तरि आयुर्वेदिक मेडिकल, आरके इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ. अजय पाल सिंह, डॉ. उमेश चन्द्र, डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अमरीश अवस्थी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. तपिश माहेश्वरी, डॉ. विश्वजीत कुमार त्रिपाठी, डॉ. जितिन गुप्ता, अरविंद कुमार वर्मा और कार्यालय स्टाफ और सभी योग प्रशिक्षकों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *